गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी, वीडियो हुआ वायरल - Patwari taking bribe in Gaurela Pendra Marwahi
Patwari taking bribe in Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जांच के दौरान कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि पटवारी ने किसान से चौहद्दी बनाने के लिए 4 हजार रुपया घूस लिया था.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि किसान से पटवारी चौहद्दी बनाने के लिए 4000 हजार रुपय घूस ले रहा है. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को निलबिंत कर दिया है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बंधी गांव का है. यहां एक किसान से पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.मामले में जांच के दौरान पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर की ओर से आदेश जारी किया गया.
कलेक्टर ने जारी किया आदेश: कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, किसान से घूस लेते पटवारी के वायरल वीडियो की जांच अनुविभागीय अधिकारी की ओर से की गई. जांच के दौरान सामने आये तथ्य के आधार पर तहसील पेण्ड्रा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव के किसान विनोद अग्रवाल रिश्वत की मांग की थी. पटवारी ने किसान से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रुपया रिश्वत मांगा था. रिश्वत देते वीडियो 21और 22 नवंबर को वायरल हुआ. इससे अपराध साबित होता है. यही कारण है कि पटवारी विजय प्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम-1966 के तहत निलंबित कर दिया गया.
बता दें कि निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.