गौरेला पेंड्रा मरवाही:पूरे छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर बुधवार से धान तिहार की शुरुआत हो गई है. इसे लेकर धान खरीदी केन्द्रों में सहकारी समितियों ने पूरी तैयारियां कर ली है. हालांकि गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी के पहले दिन बोहनी भी नहीं हुई. हालांकि किसानों ने टोकन जरूर लिया. ऐसे में गुरुवार से जिले के धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की शुरुआत होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, गौरेला पेंड्रा मरवाही में नहीं हुई बोहनी - बायोमैट्रिक सिस्टम
Paddy procurement started in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान खरीदी बुधवार से शुरू हो गई है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार बायोमैट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है. हालांकि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धान खरीदी के पहले दिन धान खरीदी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि किसानों ने देर से धान की कटाई की है, इसलिए केन्द्र तक धान पहुंच नहीं पाया है. हालांकि इस बार अधिक मात्रा में धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 1, 2023, 5:16 PM IST
पहले दिन नहीं हुई धान खरीदी: दरअसल राज्य में धान खरीदी केंद्रों में बायोमैट्रिक प्रणाली से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी 20 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों से धान खरीदी की जानी है. इसे लेकर पर्याप्त बारदाने भी उपलब्ध हैं. इस बारे में पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी प्रबंधक मानसिंह राठौर ने बताया कि, "इस बार पेंड्रा धान खरीदी केंद्र में नए और पुराने बारदाने पहले से ही पहुंच गए है.1 नवंबर को 1 किसान का टोकन धान बिक्री के लिए काटा गया था. लेकिन किसान आज धान बेचने नहीं पहुंचा. यही कारण है कि बुधवार से यहां धान खरीदी की शुरुआत नहीं हो पाई है. हालांकि गुरुवार को धान खरीदी होने की संभावना है."
खोले गए अन्य धान खरीदी केन्द्र: बताया जा रहा है कि इस बार किसानों ने धान की कटाई में कुछ देरी की है. यही कारण है कि धान खरीदी केन्द्रों तक धान पहुंचा ही नहीं है. हालांकि इस बार अधिक मात्रा में धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है. इस बार 1510 किसानों का पंजीयन अब तक हुआ है. पतले धान का मूल्य 2203 रुपये है, तो मोटे धान का मूल्य 2183 रुपए रखा गया है. इन्हीं मूल्यों पर धान की खरीदी की जानी है.जिले में इस बार एक अन्य खरीदी केंद्र खोला गया है. मरवाही ब्लॉक के निमधा गांव में नया धान खरीदी केंद्र खोला गया है, अब जिले में 20 खरीदी केंद्र हो गए हैं. वहीं, इस बार बायोमैट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है.