Mungeli Election News : मुंगेली में कांग्रेस को झटका, जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने छोड़ी पार्टी, जेसीसीजे का थामा हाथ
Mungeli Election News मुंगेली के लोरमी से जनता कांग्रेस जोगी से सागर सिंह बैस उम्मीदवार हो सकते हैं.सागर ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जनता कांग्रेस जोगी का दामन थामा है.Shock To Congress In Mungeli
गौरेला पेंड्रा मरवाही :मुंगेली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में प्रवेश कर लिया है. बंद कमरे में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से बातचीत के बाद सागर सिंह बैस ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में अपने समर्थकों के साथ प्रवेश किया.सागर सिंह लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.
कांग्रेस से नाराज चल रहे थे सागर :विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण के साथ विरोध और बगावती सुर कई विधानसभाओं में तेज होने लगे थे. विधानसभा निर्वाचन में नामांकन दाखिल से पहले ही कई लोगों ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर नए दलों को ज्वाइन किया है.इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पार्टी से नाराज होकर जेसीसीजे का दामन थामा.
कौन हैं सागर सिंह ? :पिछले 5 साल मुंगेली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सागर सिंह बैस लगातार कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे. इस बार उम्मीद थी कि उन्हें लोरमी विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाएगा. लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर के प्रत्याशी थानेश्वर साहू जो पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं उनको अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है. जिसके बाद सागर सिंह बैस ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी उतारकर पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात कर रही है.
''मैं लगातार पार्टी में 10 सालों विषम परिस्थितियों में काम किया. मेरी और स्थानीय कार्यकर्ताओ की उपेक्षा की गई है. इसलिए कांग्रेस से मिलती-जुलती विचारधारा और अजीत जोगी की छत्तीसगढ़िया पार्टी से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में प्रवेश कर रहा हूं.मुझे उम्मीद है कि मुझे लोरमी से दावेदारी मिलेगी.''सागर सिंह बैस, बागी कांग्रेस नेता
कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें :आपको बता दें कि कांग्रेस से बागी होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल हुए सागर सिंह बैस ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. संभावना है कि सागर सिंह बैस लोरमी से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी होंगे.आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव को लोरमी से प्रत्याशी बनाया है.