गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा क्षेत्र से लगातार हो रहे विरोध के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. केके ध्रुव ने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की मौजूदगी में नामांकन किया. इस दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम वासुदेव भी मौजूद थे. नामांकन भरने के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ बाइक रैली निकालकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया.
Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination: मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने चरणदास महंत की मौजूदगी में भरा नामांकन - कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
Congress Candidate KK Dhruv Filed Nomination: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का विरोध हो रहा था. इस बीच शुक्रवार को चरणदास महंत की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 27, 2023, 4:18 PM IST
रुठे नेताओं को मनाने का किया जा रहा प्रयास:छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में अबकी बार 75 पार का नारा लेकर निकाली है. केके ध्रुव का नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस से बागी विधायकों और कार्यकर्ताओं को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सरकार बनने के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे." वहीं, कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक और कांग्रेस नेताओं से चुनावी समीकरण बिगड़ने के सवाल पर महंत ने कहा कि, " चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं होती रहती है. पर सभी भाइयों को मनाने का सिलसिला लगातार जारी है. कुमारी शैलजा और राहुल गांधी की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से समझाया जाएगा."
लगातार क्षेत्र में हो रहा विरोध: इसके साथ ही बीते दिन कांग्रेस के बागी नेता मरवाही से जेसीसीजे में शामिल हो गए. इस पर चरणदास महंत ने कहा कि, " गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील रहा है. पर उन सभी को मानने का सिलसिला लगातार जारी है." बता दें कि मरवाही विधानसभा में पिछले कुछ दिनों से लगातार केके ध्रुव का विरोध देखने को मिल रहा है. इन विरोधों के बीच कांग्रेस ने एक बार भी मरवाही विधायक केके ध्रुव पर भरोसा जताया और मरवाही क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया. ध्रुव को टिकट मिलने के बाद से लगातार क्षेत्र में कांग्रेस के ही नेता उन्हें बाहरी बताते हुए विरोध कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के के ध्रुव की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्षेत्र में चल रहे विरोध का असर कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ता है या नहीं.