छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Prabal Pratap Singh Judev Video Viral :प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, कांग्रेस ने जूदेव पर किया पलटवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:58 PM IST

Prabal Pratap Singh Judev Video Viral छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.लेकिन चुनाव से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के अंदर जोश जगा रहे हैं.लेकिन कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है,जो अपने भाषणों में सारी सीमाएं लांघ रहे हैं.ऐसे ही बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो कोटा विधानसभा क्षेत्र में वायरल हो रहा है.Kota News

Prabal Pratap Singh Judev Video Viral
प्रबल प्रताप सिंहदेव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद घोषित प्रत्याशियों का लगातार क्षेत्र में दौरा जनसंपर्क शुरू हो गया हैं. कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित और जोश में दिख रहे हैं. ऐसे अपने कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह बढ़ाने के लिए प्रत्याशियों ने अलग-अलग तरीकों से बयानबाजी शुरु कर दी है.ऐसा ही एक वीडियो कोटा विधानसभा क्षेत्र में वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कांग्रेस को नेस्तोनाबूत कर देने की बात कहते दिख रहे हैं.इस वीडियो को लेकर अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है.

प्रबल प्रताप जूदेव के बिगड़े बोल :कोटा विधानसभा के दारसागर में आयोजित एक चुनावी सभा में कोटा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.लेकिन जोश में वो कुछ ऐसा बोल गए कि अब कांग्रेस के निशाने पर है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ये कहते हुए दिख रहे हैं कि यदि मेरे कार्यकर्ताओं का बाल भी बांका हुआ तो मैं उन्हें नेस्तोनाबूत कर दूंगा.

कांग्रेस ने जूदेव के बहाने प्रबल प्रताप पर साधा निशाना :इस मामले में कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने प्रबल प्रताप सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी.अटल श्रीवास्तव ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुराने वीडियो का उदाहरण देकर प्रबल प्रताप पर निशाना साधा. जिसमें वो कहते दिखे थे कि पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुदा की कसम खुदा से कम नहीं.इसका जिक्र करते हुए अटल ने कहा कि इसी संस्कृति के लोग हैं.वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान पर अटल ने कहा कि ये टाइगर आदमखोर न बने बस मैं यही प्रार्थना करुंगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण सिंह ने भी जूदेव पर हमला बोला.

''प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा इस तरह की धमकी कांग्रेसियों को नहीं बल्कि वे खुद आप पार्टी के लोगों को दे रहे हैं कि अगर मेरा साथ नहीं दिया तो उन्हें नेस्तोनाबूत कर दूंगा.'' अभय नारायण सिंह, प्रवक्ता कांग्रेस

Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी
CM Baghel Attack On PM Modi: आदिवासी और लघुवनोपज मामले में पीएम के दावों पर सीएम बघेल का निशाना, न्यूज क्लिक केस पर दिया बड़ा बयान
PM Modi Dedicates To Nation NMDC Steel Plant: बस्तर में पीएम मोदी, नगरनार स्टील प्लांट देश को किया समर्पित, 50 हजार लोगों को नौकरी का दावा

वीडियो की पुष्टि नहीं करता ईटीवी भारत :ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता .लेकिन जो भी शब्द वीडियो में सुनाई दे रहे हैं वो निश्चित तौर पर अशोभनीय हैं.चुनाव मतदाताओं के मन को टटोलने का एक जरिया है.लोकतंत्र में स्वतंत्र होकर जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है.ऐसे में जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वो अपने ऊपर संयम की चादर जरुर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details