गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट मिलने से नाराज कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने गुरुवार को जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली थी. शुक्रवार को गुलाब राज को जोगी कांग्रेस ने मरवाही से प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, इसी क्षेत्र से उन्होंने कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश की थी. हालांकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक केके ध्रुव को टिकट दे दिया. इससे गुलाब राज नाराज चल रहे थे. यही कारण है कि उन्होंने जोगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
आदिवासियों के साथ होता है दुर्व्यवहार: नवनियुक्त जोगी कांग्रेस नेता गुलाब राज शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी न बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया. इस दौरान उन्होंने केके ध्रुव पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही केके ध्रुव को बाहरी करार देते हुए. बाहरी बनाम स्थानीय की क्षेत्र में लड़ाई होने की बात कही.