छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Interstate Tractor Thief Gang: अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह

Interstate Tractor Thief Gang गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. वहीं मामले में एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Interstate Tractor Thief Gang
अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह

By

Published : Jul 13, 2023, 7:35 PM IST

ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तोरी किये गए ट्रैक्टर को भी बरामद किया है. जबकि एक आरोपी अब तक फरार बताया जा रहा है. सप्ताह भर पहले ट्रैक्टर शोरूम से आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी किया था. पुलिस ने 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर शोरूम से 1 महीने पहले हुई थी चोरी:गौरेला थाना के पास ट्रैक्टर शोरूम से 1 महीने पहले ट्रैक्टर चोर गिरोह ने ट्रैक्टर चोरी किया था. पुलिस थाने के ठीक बगल से हुई ट्रैक्टर शोरूम से चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. जीपीएम पुलिस ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के कई सीसीटीवी खंगाले. जिसमें चोरी किए गए ट्रैक्टर के बारे में सुराग मिला. सीसीटीवी जांच से पता चला कि तीन व्यक्ति ट्रैक्टर चोरी कर मध्य प्रदेश के वेंकटनगर की ओर भागे थे.

मध्यप्रदेश के शहडोल में छिपाया था ट्रैक्टर: मध्यप्रदेश के शहडोल क्षेत्र में चोरी किए गए ट्रैक्टर को लाकर कहीं छिपाने की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने बुद्ध सिंह मेहरा निवासी ढोलक चौकी जिला शहडोल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान गोपाल बैगा और मंगल बैगा, जो आदतन चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहते हैं, उनके द्वारा ट्रैक्टर चोरी किया जाना बताया. जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टर को बुद्ध सेन के कब्जे से बरामद किया गया है.

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Bilaspur: कपड़ा व्यापारी के घर लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस ने चोरी करने के लिए उपयोग किये गए बाइक, शटर तोड़ने के लिए उपयोग में लाए गए सामान को आरोपी गोपाल बैगा से बरामद किया है. वहीं मामले में मंगल बैगा, जो ट्रैक्टर को चलाते हुए लाया था, वह फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details