गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में खाना नहीं देने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. देवरगांव के आश्रित गांव धौरामुड़ा में कुंवर सिंह का शनिवार को अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. कुंवर सिंह ने अपनी पत्नी से खाना मांगा. इस पर दोनों पति-पत्नी के बीत काफी देर तक विवाद चलता रहा. इसके बाद गुस्से में कुंवर सिंह ने एक मोटे से डंडे से अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी के कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई थी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.