छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gulab Raj Filed Nomination From JCCJ : मरवाही में जेसीसीजे से गुलाब राज ने भरा नामांकन,अजीत जोगी की तस्वीर और व्हीलचेयर के साथ निकाली रैली - अमित जोगी

Gulab Raj Filed Nomination From JCCJ मरवाही विधानसभा में कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने जेसीसीजे से नामांकन दाखिल किया है.जिसके बाद मरवाही में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. मरवाही में मौजूदा विधायक केके ध्रुव का विरोध था.लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है.जिससे कई नेता नाराज हो गए हैं. Marwahi Assembly Seat

Gulab Raj Filed Nomination From JCCJ
मरवाही में जेसीसीजे से गुलाब राज ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:50 PM IST

मरवाही में जेसीसीजे से गुलाब राज ने भरा नामांकन

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के बागी नेता गुलाब राज ने नामांकन दाखिल किया है.इस दौरान गुलाब राज ने कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिलों में अजीत जोगी का राज चलता था. ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में मरवाही के लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस जोगी पार्टी को हल चलाता किसान छाप में बटन दबाकर वोट देंगे.

गुलाब राज ने भरा नामांकन :30 अक्टूबर को जेसीसीजे प्रत्याशी गुलाब राज ने बड़ी रैली निकालकर जिला निर्वाचन दफ्तर में अपना नामांकन भरा. गुलाब राज ने इस दौरान कहा कि मरवाही क्षेत्र की अस्मिता और सम्मान के लिए यहां के सभी आदिवासी भाई मेरे साथ हैं. जेसीसीजे में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उपजे असंतोष के सवाल पर जेसीसीजे प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि सभी पार्टी में विरोधाभास या गतिरोध होता रहता है. अभी जो कुछ चल रहा है उसका विकल्प हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी निकाल लेंगे.

''कांग्रेस में जो भी 26 आदिवासी नेता कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे वो सभी मेरे साथ हैं.15 प्रत्याशी तो कांग्रेस छोड़कर मेरे साथ में चल रहे हैं. बाकी लोग भी साथ में हैं .मरवाही की अस्मिता और सम्मान के लिए मुझे वोट दिलाएंगे.'' गुलाब राज, प्रत्याशी जेसीसीजे

केके ध्रुव पर गुलाब राज का हमला :गुलाब राज ने कहा कि मरवाही क्षेत्र की जनता समय की तासीर को अच्छी तरह से समझती है.योग्य व्यक्ति को सोच समझकर अपने प्रतिनिधि बनने का अवसर देती है.इस दौरान गुलाब राज ने अपने प्रतिद्वंदी और मौजूदा विधायक केके ध्रुव को केके गुप्ता के नाम से संबोधित किया. आपको बता दें कि दो दिन पहले नामांकन रैली में चरणदास महंत ने केके ध्रुव को केके गुप्ता नाम से बुलाया था. तब से ये नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है.

सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन, आखिरी दिन भूपेश की रैली में पहुंचे दिग्गज
Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ?

स्वर्गीय अजीत जोगी के तस्वीर के साथ रैली :छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज के नामांकन में काफी संख्या में जोगी समर्थकों ने शिरकत की. इस दौरान जोगी समर्थकों ने अपने प्रिय नेता की तस्वीर ट्राइसाइकिल में रखी और उसे आगे रखकर नारे लगाए.इस दौरान हर चौक और चौराहे में अजीत जोगी की तस्वीर वाली ट्राइसाइकिल का स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details