गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर पर बड़ा एक्शन लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गाड़ियों को भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान 125 किलो ग्राम गांजा सहित पिकअप वाहन जब्त किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. तस्कर बिलासपुर के रतनपुर होते हुए पिकअप वाहन और एक्सयूवी कार से गांजा मध्यप्रदेश लेकर जा रह थे. जिसके बाद पुलिस टीम और साइबर सेल की टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की गई. उसी दौरान उक्त कार और पिकअप को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान एक्सयूवी कार वहां से फरार हो गया. पीछे से आ रही पिकअप का चालक भी तेजी से भाग रहा था, लेकिन लाटा गांव के पास पिकअप पलट गई. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.