छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, आरोपी समेत 10 लाख का गांजा जब्त - एनडीपीएस एक्ट

Ganja Smugglers Busted गौरेला पेंड्रा मरवाही में अंतरराज्जीय गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक गांजा तस्कर के साथ 10 लाख कीमत का गांजा सहित पिकअप वाहन जब्त किया है. गांजा तस्कर अवैध रूप से गांजा को बिलासपुर के रास्ते मध्यप्रदेश ले जा रहे थे.

Ganja Smugglers Busted
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2023, 12:35 PM IST

गांजा तस्कर गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर पर बड़ा एक्शन लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गाड़ियों को भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान 125 किलो ग्राम गांजा सहित पिकअप वाहन जब्त किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई: पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. तस्कर बिलासपुर के रतनपुर होते हुए पिकअप वाहन और एक्सयूवी कार से गांजा मध्यप्रदेश लेकर जा रह थे. जिसके बाद पुलिस टीम और साइबर सेल की टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की गई. उसी दौरान उक्त कार और पिकअप को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान एक्सयूवी कार वहां से फरार हो गया. पीछे से आ रही पिकअप का चालक भी तेजी से भाग रहा था, लेकिन लाटा गांव के पास पिकअप पलट गई. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

चेकिंग के दौरान फरार हुए तस्कर: पिकअप के पलटने के बाद वाहन चालक भी जंगल तरफ भाग गया. लेकिन उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसका नाम विक्रम सिंह बताया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि पिकअप चालक विजय सिंह और कार चालक इंद्रपाल और उसका साथी भूरा के साथ अन्य तीन लोग भी थे. जो उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के राजेंद्र ग्राम जा रहे थे. चेकिंग के दौरान वो फरार हो गए.

कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी
Dantewada News : कुआकोंडा पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों को दबोचा
Raigarh : अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन अरेस्ट, पति के जेल जाने के बाद बनाया नेटवर्क

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक तस्कर: नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. आरोपी विक्रम सिंह परस्ते उर्फ भीमा निवासी देवराहा टोला पिपरहा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को पेंड्रा पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details