गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थानाक्षेत्र के ऐठी गांव में पति ने पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चीखने चिल्लाने की आवजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. देखा तो महिला खून से लथपथ थी. तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहंचे.
GPM Crime News: मरवाही में पत्नी की हत्या कर आरोपी पति फरार - मरवाही में पति ने की पत्नी की हत्या
GPM Crime News मरवाही में पत्नी पर हमला कर आरोपी पति फरार हो गया. पत्नी पर हमला करने के बाद आरोपी कुछ देर तक घर की बाड़ी में ही घूमता रहा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 3, 2023, 8:55 AM IST
पुलिस को देखते ही हुआ फरार:इधर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी ध्रुव दास मौका पाकर घर की बाड़ी से निकलकर फरार हो गया. उधर जिला अस्तपताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में पुलिस: मरवाही पुलिस ने ने अस्पताल से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.