जीपीएम:जिला बनने के बाद जिला मुख्यालय के भवन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के लिए गुरुकुल परिसर का चयन करने के बाद मंगलवार को गुरुकुल विद्यालय भी चुनाव कार्य के लिए छात्रों से खाली करा लिया गया जिसके बाद आज गुरुकुल के सैकड़ों आदिवासी छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा पहले गुरुकुल का प्रशासनिक भवन में कलेक्टर कार्यालय संचालित करने एवं चुनाव संचालन के लिए विद्यालय भवन खाली कराने के के बाद गुरुकुल में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों को अध्ययन अध्यापन की समस्या होने लग गई.
विद्यार्थियों में बढ़ रही नाराजगी: छात्रों को उनके लगभग 100 एकड़ के गुरुकुल परिसर से लगभग 4 किलोमीटर दूर आईटीआई भवन में चार कमरे दिए गए हैं. जिनमें उनकी कक्षाएं संचालित होगी. छात्रों की मांग है कि प्रशासन उनका गुरुकुल परिसर खाली करें. वही स्कूल के प्रिंसिपल भी कह रहे हैं कि लगभग 300 बच्चों को यहां पढ़ाना काफी कठिन काम है. इससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा.छात्रों का कहना है कि जिला गठन के बाद से पूरा गुरुकुल परिषद किन्ही ना किन्ही कारणों से शासन प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है. कभी कलेक्टर भवन संचालन के लिए तो कभी अन्य क्रियाकलापों के लिए और अब उनके परिसर के कई पेड़ काट दिए गए. इन सब क्रियाकलापों से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.