छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में कुंए में गिरकर बच्ची की मौत, हादसा या हत्या सस्पेंस बरकरार ? - Gaurela Pendra Marwahi

Girl Dies After Falling Into Well In Gaurela गौरेला पेंड्रा मरवाही के हर्रा टोला में तीन साल की बच्ची की कुंए में गिरकर मौत हो गई है.वहीं इस हादसे के बाद बच्ची की बड़ी बहन के बयान ने मामले का रुख ही बदल दिया है.अब पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने का मन बना रही है. Gaurela Pendra Marwahi

Girl Dies After Falling Into Well In Gaurela
गौरेला में कुंए में गिरकर बच्ची की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 4:48 PM IST

गौरेला में कुंए में गिरकर बच्ची की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन साल की बच्ची की कुंए में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब बच्ची की बड़ी बहन ने अपने पिता पर ही बच्ची को फेंकने का आरोप लगा दिया.लेकिन जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने ऐसी किसी भी संदेह से इनकार कर दिया. साथ ही साथ जांच के बाद किसी भी निर्णय पर पहुंचने की बात कही है.

कहां हुई घटना ? :गौरेला थाना क्षेत्र के हर्रा टोला में कुंए में बच्ची के गिरने से मौत की खबर आई.जिस बच्ची की मौत हुई है.उसका नाम खुशी कोल बताया जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची के कुंए में गिरने के बाद ग्रामीण उसे निकालने के लिए कुंए के पास आए.जिसमें से गांव का एक युवक कुंए में उतरा और बच्ची को बाहर निकाला.बच्ची को बाहर निकालने पर जब उसकी जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी.

''ये महज एक हादसा है. बच्ची खेलते समय कुए में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई है.''-मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी

पुलिस ने हत्या की बात से किया इनकार : वहीं इस घटना के बाद बच्ची की बड़ी बहन का बयान सामने आया.जिसमें वो कहती हुई दिखाई दे रही थी कि बच्ची को उसके अपने ने ही कुंए में फेंका है.लेकिन जब इस बारे में पुलिस से पूछा गया तो पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया बच्ची खेलते हुए कुंए में गिरी है.आगे ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

Theft In Temple: चोरी करने आया चोर, कामयाब न होने पर मंदिर में ही सो गया, सुुबह हुआ गिरफ्तार
Thief gang caught in Durg: सूने मकानों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह पकड़ाया
राजस्थानः ये क्या! चोर पकड़ने गई पुलिस, हाथ आया कांस्टेबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details