गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में युवतियों के साथ शारीरिक शोषण करने के तीन अलग -अलग मामले आए हैं. जिसमें से दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.जबकि एक आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही फरार है. इन तीन मामलों में दो नाबालिगों और एक युवती के साथ दुष्कर्म हुए थे.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म :पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता ने बताया कि 4 साल पहले जब वो स्कूल पढ़ने जाती थी.जब गांव का ही युवक उसे शादी का प्रलोभन देता था.इस दौरान एक दिन बिना सहमति के साथ आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.इसके बाद भी शादी का झांसा देकर कई बार नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दौर चलता रहा.तभी नाबालिग को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दूसरे मामले में पीड़िता से पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की गई .इसके बाद पीड़िता का शारीरिक शोषण हुआ.