Teacher Couple Seriously Injured : पेंड्रा में नहीं थम रहे सड़क हादसे, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शिक्षक दंपति घायल - शिक्षक दंपती
Teacher Couple Seriously Injured पेंड्रा के अड़भार में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक दंपति घायल हो गए. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने शिक्षक दंपती को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया.जहां शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है.वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है.Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक दंपती को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि अपोलो में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर एक्सीडेंट के बाद मौके से भागे वाहन की जानकारी के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
कहां हुई घटना ? : ये पूरी घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र की है.जहां अड़भार गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया.अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी.इसके बाद ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं वो शिक्षक दंपति है.जो डीएवी पब्लिक स्कूल और भारत माता पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिका हैं.
हादसे में घायल कविता निर्मलकर और प्रदीप निर्मलकर
कैसे हुई घटना ? : पेंड्रा के दुबटिया डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाने वाले प्रदीप निर्मलकर अपनी शिक्षिका पत्नी कविता निर्मलकर को बाइक से लेने के लिए भारत माता पब्लिक स्कूल गए थे. अड़भार के भारत माता पब्लिक स्कूल से अपनी पत्नी को बाइक में बैठाकर प्रदीप पेंड्रा के लिए निकले थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद वाहन चालक भाग गया.
स्कूल के स्टाफ ने की मदद :घटना स्कूल से कुछ दूरी पर घटी. तेज आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ जब बाहर आया तो देखा दोनों शिक्षक दंपती खून से लथपथ सड़क पर पड़े हैं.स्कूल के स्टाफ ने दोनों को उठाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया.जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया.लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने शिक्षक दंपती को अपोलो अस्पताल रेफर किया. जहां सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कविता की हालत नाजुक है,वहीं प्रदीप की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.