गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में पीडीएस के तहत हितग्राहियों को मिलने वाले चावल का संकट सामने आया है. नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस गोदामों में चावल के स्टॉक की शार्टेज हो गई है. गोदाम में अभी केवल अक्टूबर महीने के लिए ही चावल बचा है. जबकि शासन के नियमानुसार, वेयरहाउस में कम से कम 3 माह का चावल होना चाहिए. लेकिन जिले में संचालित राइस मिलरों द्वारा धीमी गति से चावल जमा किया जा रहा है, जिसके चलते ही यह समस्या जिलेवासियों के सामने आई है.
केवल अक्टूबर माह का बचा है स्टॉक: दरअसल, जिले में संचालित राइस मिल के द्वारा अभी तक 17634.86 मीट्रिक टन चावल जमा नहीं किया है. इनके द्वारा केवल 73.30 फीसदी ही चावल जमा किया गया है. आज की स्थिति में नान गोदाम में केवल अक्टूबर माह का चावल भंडार है, बाकी नान के गोदाम खाली हैं. जिले के राइस मिलों ने चावल जमा नहीं कराने की वजह से पूरी स्थिति बिगड़ी है. नान डीएम से बात करने पर उनका कहना है कि मिलर के चावल जमा नहीं करने से पीडीएस को कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है, तो चावल की अन्य जिले से व्यवस्था कर वितरण किया जाएगा.
बैंक गारंटी की राशि राजसात करने की तैयारी:जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे ने बताया, "कुछ राइस मिलर्स द्वारा 50 फीसदी से कम चावल जमा किया गया है. कुछ राइस मिलर द्वारा संतोषजनक चावल जमा किया गया है. लेकिन 50 फीसदी से कम चावल जमा करने वाले राइस मिलों को नोटिस दिया गया है. अगर समय पर उनके द्वारा चावल जमा नहीं किया गया, तो उस स्थिति पर बैंक गारंटी की राशि को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी."