गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है.इसके लिए ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाएं गए हैं. पूरे प्रदेश में कई जगहों पर ब्लॉक स्तर पर जहां एक ही दावेदार सामने आए,वहीं कई सीटों पर दावेदारों की लाइन लगी है.इन्हीं सीटों में से एक है मरवाही विधानसभा.जहां मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक केके ध्रुव हैं.लेकिन जब दावेदारी करने की बात आई तो इस विधानसभा से ब्लॉक स्तर पर कई नेताओं ने आवेदन जमा किए. जिसके बाद अब लगने लगा है कि कहीं ना कहीं स्थानीय लोग मौजूदा विधायक से खुश नहीं हैं. वहीं विधायक ने विरोध की बातों से इनकार करते हुए इसे कार्यकर्ताओं को अपनी बातें रखने का अधिकार बताया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के आवेदन को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कही है.
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने खोला मोर्चा :मरवाही विधायक केके ध्रुव को लेकर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है.जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के मौजूदा विधायक और तत्कालीन दावेदार केके ध्रुव को हटाने की मांग की गई है. स्थानीय नेताओं के मुताबिक केके ध्रुव स्थानीय ना होकर बलौदाबाजार के रहने वाले हैं.जिसकी वजह से वो स्थानीय लोगों को समस्याओं को नहीं समझते. साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने विधायक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ना ही पहचानते हैं और ना ही जानते हैं.
मरवाही की जनता और विकास से विधायक का कोई लेना देना नहीं है. विधायक हमेशा ठेकेदार और अवसरवादी नेताओं के साथ पार्टी और कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं.बीजेपी से जुड़े ठेकेदारों को क्षेत्र में काम दिया जाता है.चंद लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर गुटबाजी में लिप्त रहते हैं. -गुलाबराज, नेता कांग्रेस