छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela pendra Marwahi News: मरवाही को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी - छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम

Gaurela pendra Marwahi News उपचुनाव के दौरान मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की कांग्रेस ने घोषणा की थी. बघेल सरकार ने मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी. इसकी अधिसूचना मंगलवार को महानदी भवन से जारी कर दी गई है. जिसके बाद मरवाही में जश्न का माहौल है.

Marwahi Nagar Panchayat
मरवाही नगर पंचायत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 10:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: उपचुनाव के दौरान मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की कांग्रेस ने घोषणा की थी. बघेल सरकार ने मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी. इसकी अधिसूचना मंगलवार को महानदी भवन से जारी कर दी गई है. जिसके बाद मरवाही में जश्न का माहौल है.

नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी: राज्यपाल के संयुक्त सचिव पीएस ध्रुव के हस्ताक्षर से मरवाही को नगर पंचायत बनाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 के तहत ग्राम पंचायत मरवाही में ग्राम पंचायत लोहारी और कुम्हारी को सम्मिलित करते हुए नगर पंचायत मरवाही गठित किया गया है. इस घोषणा के बाद से मरवाही क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

कांग्रेस ने सभी वादे पूरे करने का किया दावा: कांग्रेस का कहना है कि हमने चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए हैं. पहले पेंड्रा एवं गौरेला नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाया. अब मरवाही ग्राम पंचायत को मरवाही नगर पंचायत के रूप में परिवर्तित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कांग्रेस जहां इसे भूपेश है तो भरोसा है के नारे से जोड़ रही है. कांग्रेस जहां इसे भूपेश है तो भरोसा है के नारे से जोड़ रही है.

कांग्रेस भाजपा में खींचतान शुरु: इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा के अड़ंगे की वजह से अधिसूचना में देरी की बात कही है. जो राज्यपाल के पास जाकर इसकी अधिसूचना जारी करने से रोक रहे थे. दूसरी ओर भाजपा भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा इसे चुनावी लॉलीपॉप बता रही है. बीजेपी का कहना है कि ढाई साल पहले की गई घोषणा को अब चुनाव के कुछ दिनों पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर लालीपाप देने का प्रयास किया जा रहा है. जब कांग्रेस के पास इतना समय था, तो मरवाही की जनता के लिए नोटिफिकेशन क्यों नहीं जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details