छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Theft Incident In Gaurela : घर पर सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों कर दिए पार, गौरेला थाना क्षेत्र की घटना

Theft Incident In Gaurela गौरेला पेंड्रा मरवाही में चोरों ने एक मकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है.जिस वक्त चोरी हुई परिवार घर पर मौजूद था.लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी.वहीं पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट चुकी है. Gaurela Pendra Marwahi

Theft Incident In Gaurela
घर पर सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों कर दिए पार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:46 PM IST

घर पर सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों कर दिए पार

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र में चोरों ने जनरल स्टोर संचालक के घर से लाखों की चोरी कर ली.इसमें चोरों ने 20 हजार की नकदी समेत 4 लाख 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया है. पीड़ित की शिकायत के बाद गौरेला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

कहां हुई चोरी ? :मामला गौरेला थाना क्षेत्र के निवासी आलोक तिवारी के घर का है.जिनकी एक जनरल स्टोर है.बीती रात अलोक तिवारी के घर पर चोरों ने धावा बोला. चोरों ने घर की अलमारी में रखी 20 हजार नकदी समेत 4 लाख 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरों को उड़ा दिया. हैरानी की बात ये थी कि जिस वक्त घर पर चोरी हो रही थी परिवार घर पर ही मौजूद था.लेकिन चोरी की जानकारी किसी को नहीं लगी.

Rajnandgaon News: अवैध रूप से गांजा तस्करी करते धरे गए दो तस्कर, करीब 10 लाख का गांजा बरामद
Surguja Police Action On Ganja Smuggler: सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान तेज, 16 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, तस्कर फरार
Ganja Smuggler Arrested In Mahasamund: ओडिशा का गांजा रायपुर में खपाने जा रहा यूपी का तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा जब्त

'चोरी की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी,साइबर टीम और डॉग स्क्वॉड का सहारा ले रही है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'-सौरभ सिंह थाना प्रभारी, गौरेला थाना

सुबह हुई चोरी की जानकारी :परिवार वालों को चोरी की जानकारी सुबह हुई जब आलोक की पत्नी प्रतिमा तिवारी सुबह उठी .उसने देखा कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है.जिसके बाद प्रतिमा ने इसकी जानकारी आलोक को दी. आलोक ने कमरे में जाकर देखा तो पता चला कि बड़ी चोरी हुई है. इसके बाद चोरी की शिकायत पुलिस में जाकर लिखित में दर्ज कराई गई . पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर 457,380 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details