Murder Case GPM: जीपीएम पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में किया था मर्डर - जीपीएम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
Gaurela Pendra Marwahi Crime News जीपीएम पुलिस ने जमीन विवाद में प्लानिंग के साथ हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हत्या का खुलासा
By
Published : Jul 31, 2023, 9:39 AM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या की थी.
पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी गांव का है. ग्रामीणों ने घनवारा टोला के खार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. मृतक की पहचान नागेंद्र शर्मा के रूप में हुई जो सिवनी गांव का रहने वाला था. शव पर कई गंभीर चोट के निशान थे. जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए केस दर्ज किया. होने पर पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया.
जमीन विवाद में हत्या: पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. परिजनों और गांव वालों से पता चला कि नागेंद्र शर्मा का गांव के ही रहने वाले नरेंद्र सिंह के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. पुलिस ने शक के तौर पर नरेंद्र सिंह कंवर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पहले तो नरेंद्र पुलिस को घुमाने लगा लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की.
प्लानिंग के साथ दिया घटना को अंजाम:आरोपी ने बताया कि उसकी नागेंद्र शर्मा से जमीन को लेकर लड़ाई चल रही थी. उसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथी मुरली कंवर के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जब नागेंद्र शर्मा बाइक में अपने घर से खेत जा रहा था, तभी उसने बाड़ी के पास छिपकर उसपर फरसा से वार किया. जिससे वो बाइक से गिर गया. गिरने के बाद उसने फरसा और गुप्ती से उसके सिर और गले में कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गए. हत्या के पास शव को गांव के ओम कुशवाहा के खेत में ले जाकर डाल दिया. घटनास्थल में खून की साफ सफाई की और खून से लथपथ कपड़े, फरसा, गुप्ती, मृतक नागेंद्र का मोबाइल कुंए में फेंक दिया. बाइक को दूसरे मोहल्ले के पास झुरमुट में छिपा दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल और वारदात को अंजाम देने वाले हथियारों को बरामद कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.