Gaurela Pendra Marwahi: घर में सोते रहे परिवारवाले, चोरों ने 5 लाख का लगाया चूना - Gaurela Pendra Marwahi News
Gaurela Pendra Marwahi मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी गांव में अज्ञात चोर गिरोह ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी गांव में अज्ञात चोर गिरोह ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. देर रात हुई इस चोरी में लगभग 5 लाख के जेवरात समेत कैश पार कर दिया गया है. महीने भर में तीसरी बड़ी चोरी की घटना हुई है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?: गौरेला पेंड्रा मरवाही के मुख्य मार्ग पर स्थित दानीकुंडी गांव का यह मामला है. बीती रात चोरों ने हायर सेकेंडरी स्कूल बंसीताल में लिपिक पद पर पदस्थ फिरोज अली के घर को निशाना बनाया. सुबह उठने पर जैसे ही परिवार के सदस्यों ने घर के दूसरे कमरे का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो उन्हें चोरी का पता चला. घर में चोरी होने का पता चलते ही घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?: फिरोज अली के घर परिवार के 9 लोग रहते हैं. हर रोज की तरह शनिवार रात सभी खाना खाकर सो गए. इसके बाद चोर पीछे की दीवार फांदकर आये और दरवाजा खोलकर घर में घुस गए. परिवार सोया हुआ था, किसी को कानों कान पता नहीं चला. चोरी ने घर में रखी आलमारी की चाबी ढूंढ़ी और उसमें रखे 5 लाख के जेवरात समेत कैश पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.
बाहरी चोर गिरोह के हैाथ होने की आशंका: जानकारी के अनुसार, मरवाही थाना क्षेत्र में पिछले एक माह के दौरान तीसरी बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है. मरवाही थाना क्षेत्र का यह इलाका कोरिया और मनेन्द्रगढ़ की सीमा के साथ मध्यप्रदेश की सीमा से भी लगता है. इसलिए कयास यह भी लगाए जा रहे है कि बाहरी चोर गिरोह का हाथ इन वारदातों के पीछे है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.