गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ में आज पहले त्यौहार हरेली तिहार को बड़े धूमधाम से मनाया गया. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी गेड़ी चढ़कर लोगों ने हरेली सेलिब्रेट किया. जिले के विधायक केके ध्रुव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई. बता दें कि पूरे प्रदेश में आज बघेल सरकार की अगुवाई में ओलंपिक की शुरुआत की गई है. जिले में भी इसकी शुरुआत हुई. इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Chhattisgarhiya Olympic 2023 : गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत - Chhattisgarhiya Olympic
Chhattisgarhiya Olympic 2023 : गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई है. आज हरेली पर्व के मौके पर जिले के विधायक केके ध्रुव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई. जिले में हरेली तिहार पर महिलाएं और बच्चियां भी गेड़ी का लुत्फ उठाते नजर आईं. Gaurela Pendra Marwahi News
हरेली के साथ ओलंपिक की शुरुआत:बता दें कि प्रदेश में हरेली के साथ आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई है. जिले के किसानों में आज अच्छी फसल की कामना को लेकर हरेली का तिहार मनाया. दरअसल, किसान हरेली पर्व पर कुल देवता और कृषि औजारों की पूजा करते हैं. उसके साथ ही भगवान से अच्छी फसल की कामना करते हैं.
महिलाओं ने भी उठाया गेड़ी का लुत्फ:आज गौरेला पेंड्रा मरवाही में हरेली तिहार पर पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चियां भी गेड़ी चढ़ते नजर आई. सभी में हरेली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. बता दें कि इस त्यौहार के दिन से ही पिछले 2 सालों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देते आ रहे हैं. इस बार भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है. इसमें 16 ग्रामीणों को शामिल किया गया है. मुख्य रूप से गिल्ली डंडा , गेड़ी, भंवरा बिल्लस,पिट्टूल, कंचा बाटी, कबड्डी ,खो-खो कुश्ती जैसे खेल प्रमुख हैं. इन सभी खेलों को समय के साथ-साथ युवा पीढ़ी भूल चुकी थी. अब छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से इन खेलों को फिर से जीवंत करने की कोशिश की जा रही है.