BJP Parivartan Yatra Reached Marwahi: मरवाही में भूपेश बघेल पर जमकर बरसे बृजमोहन अग्रवाल, लगाया बड़ा आरोप - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
BJP Parivartan Yatra Reached Marwahi: छत्तीसगढ़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा मरवाही विधानसभा पहुंची. वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल इस यात्रा में शामिल हुए. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत का दावा किया. Brijmohan Agarwal attack Bhupesh Baghel
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में छत्तीसगढ़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को जमकर कोसा. बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि बीजेपी पूरे प्रदेश में परिवर्तन लाकर रहेगी.
पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कालनेमि बताया. बृजमोहन ने यह तक कहा कि अगर भूपेश बघेल में दम है तो जिन्होंने सनातन का विरोध किया, हिंदू का विरोध किया, उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते. अगर भूपेश बघेल में दम है तो सोनिया और राहुल गांधी को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने क्यों नहीं ले जाते.
''भूपेश कालनेमी के रूप में हनुमान रूपी जनता को वोट के लिए भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता हनुमान के रूप में कालनेमि और ताड़का का वध करेगी.'' -बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल ने राम के नाम पर राजनीति के सवाल पर कहा कि राम सबके हैं. पूरे हिंदुस्तान के और पूरे विश्व के हैं. राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, लेकिन कांग्रेस मर्यादा को मानती नहीं है. उन्होंने भाजपा के हिंदू कार्ड खेलने के आरोप पर कहा कि यह हिंदुस्तान है. यहां हिंदू बहुसंख्यक है. हिंदू कार्ड तो कांग्रेस खेल रही है. जब चुनाव आता है तो राहुल गांधी जनेऊ पहन लेते हैं, प्रियंका मंदिर जाने लगती हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष में बैठी पार्टियों का कोई चेहरा नहीं होता. अब तो कांग्रेस भी कह चुकी है कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल मरवाही की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और नरेंद्र सिंह तोमर को शामिल होना था लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया. इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल इस यात्रा में शामिल हुए.