गौरेला पेंड्रा मरवाही: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों से समिति में ठगी का आरोप लगा है. खरीदी केंद्र के अधिकारियों पर आरोप है कि वो निर्धारित वजन से 1 किलो तक अधिक धान किसानों से वसूल रहे हैं. किसानों का कहनाा है कि 40 किलो तक लिया जाने वाला धान 41 किलो वजन में खरीदा जा रहा है. किसान जब धान तौलने वाले से शिकायत कर रहा है तो वजन करने वाले कर्मचारी सीधा जवाब देने से बच रहे हैं.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से हो रही ठगी, जवाब देने से क्यों बच रहे अधिकारी ? - गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी
गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि केंद्र के प्रभारी प्रबंधक तय वज से 1 किलो अधिक धान किसानों से ले रहे हैं. किसानों की शिकायत है कि 40 किलो तक लिया जाने वाला धान केंद्र पर 41 किलो में वजन किया जा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 3:53 PM IST
प्रति बोरा 1 किलो अधिक धान लिया जा रहा: किसानों का कहना है कि कभी वो धान में नमी होने का बहाना बनाकर अधिक धान ले रहें हैं तो कभी कहते हैं कहा गया है प्रति बोरा धान 1 किलो तक ज्यादा लो. किसानों की शिकायत है कि अगर बोरे का भी वजन किया जाए तो वो 1 किलो नहीं होगा. तौलत किसान से जब इस शिकायत पर सवाल किया गया तो वो कुछ भी साफ साफ बोलने से बचता दिखा. किसानों का कहना है कि वो दूर से आते हैं अगर यहां बहस करेंगे तो उनका काम बिगड़ जाएगा. किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर खरीदी केंद्र में जिस तरह की ठगी चल रही है उससे किसान दुखी हैं.
डीएमओ ने दिया शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा: मौके पर जब कृषि अधिकारी के पास मौजूद नमी मापक उपकरण से धान की ग्रेडिंग मौके पर ही कराई गई. जांच में 12% ही नमी निकली जो निर्धारित 17% से काफी कम है. खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने समिति प्रबंधकों के अलावा कृषि अधिकारी और अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है. अधिकारी समय समय पर इसकी निगरानी भी करते हैं पर किसानों के साथ हो रही इस ठगी पर सभी चुप्पी साधे हैं, बस जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं.