गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव के पास के जंगल में छुप गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए लाठी और एक मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.
Murder In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पूत बना कपूत, शराब पीने से रोकने पर मां की ले ली जान - गौरेला पेंड्रा मरवाही में पूत बना कपूत
Murder In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जांच के दौरान पुलिस ने गांव के पास के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया लकड़ी और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 2, 2023, 4:04 PM IST
शराब को लेकर हुआ विवाद :दरअसल, ये पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के बेलझिरिया गांव का है. यहां देवी सिंह खैरवार अपनी मां के साथ रहता था. हर दिन देवी का उसकी मां धुन्नी बाई से विवाद होता रहता था. देवी को शराब की लत थी और उसकी मां अक्सर उसे शराब पीने से मना किया करती थी. हालांकि देवी मां के मना करने पर भी शराब पी लेता था. शुक्रवार रात भी दोनों मां बेटे में शराब को लेकर विवाद हुआ. गुस्से में देवी ने अपनी मां को बाड़ी के रूंधान में लगे लकड़ी से सिर पर वार कर दिया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण धुन्नी बाई की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी ने कबूल किया जुर्म: मां की हत्या के बाद देवी सिंह अपनी मोटरसाइकिल लेकर पास के जंगल की ओर भाग गया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मरवाही पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई. पतासाजी के दौरान पुलिस को गांव के पास के जंगल से आरोपी मिला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.