छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder Case Gaurela Pendra Marwahi: ससुर की हत्या के आरोप में बहू को उम्र कैद की सजा - महिला ने टंगिया से अपने ससुर के सिर पर वार कर दिया

Murder Case Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में साल 2021 में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को अरपा नदी में फेंक दिया गया था. मामले में 4 आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने सजा सुनाई है. मामले में मुख्य आरोपी महिला जिसने अपने ससुर की हत्या की. उसके दोषी पाते हुए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Murder Case Gaurela Pendra Marwahi
ससुर की हत्या के आरोपियों को सजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ससुर की हत्या के आरोप में कोर्ट ने बहू सहित 4 लोगों को सजा सुनाई है. एडीजे कोर्ट ने गुरुवार को आरोपियों को सजा सुनाई है. मामले में आरोपी बहू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. जबकि अन्य 3 को 5 साल की सजा सुनाई गई है.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के बनझोरखा गांव का है. साल 2021 के 1 अक्टूबर की रात को यहां रहने वाली महिला को उसके भाई ने बतलाया कि उसकी मां घर में नहीं है. इस पर महिला टंगिया लेकर घर से निकली. महिला कुछ ही दूर गई थी कि उसने देखा कि उसकी मां और उसके ससुर दोनों ने खूब शराब पी रखी है और दोनों अवैध संबंध बना रहे हैं. तभी महिला ने टंगिया से अपने ससुर के सिर पर वार कर दिया. टांगिया के वार से ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान महिला की मां मौके से भाग गई.

Politics On Jashpur Gangrape Case : जशपुर गैंगरेप केस में राजनीति, बीजेपी ने आरोपी को बताया कांग्रेसी, कांग्रेस बोली नहीं है कोई संबंध
Manendragarh Chirmiri Bharatpur: महिला से दुष्कर्म के आरोप में जनसंपर्क विभाग का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार
Jashpur Gang Rape With Teacher: जशपुर में महिला टीचर से गैंगरेप में बड़ा खुलासा, जान पहचान के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

ऐसे हुआ खुलासा: हत्या के बाद महिला, उसके मां-पिता और उसकी नानी ने मिलकर एक सीमेंट की बोरी में शव को पत्थर के साथ भरकर अरपा नदी में फेंक दिया. 6 अक्टूबर को भैंस चरा रहे शख्स ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. इसके बाद जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कोर्ट ने सुनाया फैसला: इस पूरे मामले में गुरुवार को एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण थवाईत ने मामले में मुख्य आरोपी बहू को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 1000 रूपये का अर्थदंड सुनाया है. इसके अलावा धारा 201, 34 के तहत अन्य आरोपियों को पांच-पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही पांच सौ रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details