Gaurela Pendra Marwahi : राजमिस्त्री मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठेकेदार की लापरवाही से हुई मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. ठेकेदार पर लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराने का आरोप लगा था. जांच के बाद आरोपी ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है.
राजमिस्त्री मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
By
Published : Jul 22, 2023, 4:50 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जल आवर्धन योजना के निर्माण कार्य के दौरान राजमिस्त्री की मौत हुई थी.जिसमें ठेकेदार ने बचने के लिए झूठा शपथपत्र मिस्त्री की पत्नी से साइन करवाकर ले लिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.जिसके बाद अब ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सुरक्षा कारणों से हुई अनदेखी के कारण मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार नवीन कुमार जजोदिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.
जानिए कहां का है मामला ? : पूरा मामला नगर पंचायत पेण्ड्रा में मुक्तिधाम के पास चल रहे जल आवर्धन योजना का है. सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी के कारण राजमिस्त्री संतराम यादव करंट की चपेट में आ गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठेकेदार ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर रवाना करवा दिया. लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर शव वापस गांव से लाया गया और पंचनामा बनाने के बाद पीएम करवाया गया.
ठेकेदार ने राजीनामा बनाकर ले लिए साइन : इसी बीच ठेकेदार ने मिस्त्री की पत्नी से लापरवाही से मौत होने का शपथ पत्र लिखवाया. जिसमें 20 हजार नकद और एक लाख 30 हजार चेक क्रमांक 165469 से देने की बात कही गई. लेकिन हकीकत में मृतक के परिजन को ठेकेदार ने महज 20 हजार रुपए ही दिए थे.चेक से रकम देने का कोई रिकॉर्ड और जानकारी मृतक के परिजनों के पास नहीं थी. लेकिन शपथ पत्र में डेढ़ लाख रुपए प्राप्त करने के साथ किसी भी व्यक्ति को दोषी नहीं करार देने की बात लिखकर उसमें मिस्त्री की पत्नी से साइन करवा लिए गए थे.
पुलिस ने मामले में दिखाई गंभीरता :खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने मामले को संज्ञान में लिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण किया.जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई.वहीं लोगों के बयान लेने के बाद पुलिस ने ठेकेदार नवीन जिजोदिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या 304 A का केस दर्ज किया है.फिलहाल इस मामले में दोषी ठेकेदार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.