Gaurela Pendra Marwahi Bus Accident: प्रयागराज से रायपुर जा रही यात्री बस पलटी, 30 यात्री घायल, 2 की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख - Gaurela Pendra Marwahi Bus Accident
Gaurela Pendra Marwahi Bus Accident गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. दो की मौत हुई हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा बिलासपुर रोड पर प्रयागराज से रायपुर जा रही यात्री बस बंजारी घाट के पास पलट गई. जिससे बस में सवार 50 यात्रियों में से 30 लोगों को गंभीर चोटें आई है. दो यात्रियों की मौत की खबर है. बस में सवार यात्री मजदूर वर्ग और तीर्थ यात्री थे और उत्तरप्रदेश से लौट रहे थे. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बस हादसा
बंजारी घाट में बस पलटने से कई यात्री घायल: छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए काफी मजदूर छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. इन्हीं मजदूरों को लेकर वापस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ यह यात्री बस आ रही थी, जो बंजारी घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद से बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं. दो यात्रियों की मौत की जानकारी है. जबकि काफी संख्या में यात्री घायल है. घटना स्थल बेलगहना चौकी बिलासपुर होने के कारण बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची है. नजदीकी अस्पताल पेण्ड्रा में होने के चलते सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रवाना किया गया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया दुख:सीएम ने हादसे में मृतक और घायलों के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि"बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की हिम्मत दे. इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ज़िला प्रशासन को घायलों के इलाज और निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद दिवंगत लोगों को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है."
छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली इस नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही काफी दबाव रहता है. काफी घुमावदार और खस्ताहाल सड़कों के बीच घाटी पर गाड़ियों का अनियंत्रित होना आम बात है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.
सूरजपुर में सड़क हादसा: शुक्रवार सुबह सूरजपुर में NH 43 पर भी भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. कार अंबिकापुर से बैकुंठपुर की तरफ जा रही थी. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.