गौरेला पेंड्रा मरवाही : केंद्रीय मद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के धनौली गांव में विशेष संरक्षित जनजाति बैगा आवासीय स्कूल चलाया जा रहा है. इस स्कूल को आज से तीन साल पहले खोला गया, ताकि जिले के आदिवासी बैगा जनजाति के बच्चों को शिक्षित किया जा सका. तीन साल बाद अब इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कंप्यूटर पर उंगलियां फेर रहे हैं. जो इस बात का सूचक है कि शिक्षा से नामुमकिन को मुमकिन किया जा सकता है.
पहली कक्षा से दी जा रही कंप्यूटर की शिक्षा : धनौली गांव में खोले गए आवासीय स्कूल का लक्ष्य अब पूरा हो रहा है.जिन बैगा आदिवासियों ने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा था,आज उनके बच्चे बड़े सिटी के प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बने आवासीय विद्यालय में शिक्षित हो रहे हैं. केंद्रीय मद से संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा विद्यालय में पिछले तीन साल से पहली से आठवीं तक की पढ़ाई कराई जा रही है. विशेष शिक्षा का असर अब बच्चों में दिखने लगा है. सामान्य शिक्षा के अलावा इन बच्चों को कक्षा पहली से कंप्यूटर की जानकारी भी दी जा रही है.आज बच्चे एमएस ऑफिस और पेंट टूल की मदद से कई तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी रखते हैं.
चपरासी के हाथों में नौनिहालों का भविष्य, जानिए किस स्कूल का है कारनामा ? |
नारायणपुर के प्राथमिक स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, नहीं आ रहे हैं शिक्षक |
जिला प्रशासन की शानदार पहल नवोदय और सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए दी जा रही मुफ्त कोचिंग |
बच्चों का हुनर देखकर हर कोई हैरान : बच्चे ठीक तरीके से पढ़ सके इसके लिए इनकी रहने की व्यवस्था भी स्कूल में की गई है.आवासीय स्कूल की शैक्षणिक वातावरण को देखकर आपको जरा भी नहीं लगेगा कि ये स्कूल एक गांव में संचालित हो रहा है.साफ सुथरे कमरे, छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म और क्लास रूम सब कुछ शहर के किसी स्कूल की तर्ज पर विकसित किए गए हैं. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो बच्चों से कंप्यूटर में तिरंगा बनाने को कहा.पलक झपकते ही एक बैगा आदिवासी छात्र ने कंप्यूटर के की बोर्ड में उंगलियां फेरी और हमारे सामने तिरंगा हाजिर था.