Fire in Annapurna Theater in Gaurela: गौरेला में बंद पड़े थिएटर में अचानक निकलने लगी आग की लपटें ! - अन्नपूर्णा थिएटर से आग की लपटें
Fire in Annapurna Theater in Gaurela गौरेला में अन्नपूर्णा थिएटर में किसी समय में फिल्में लगा करती थी. लेकिन किसी वजह से संचालक ने अचानक फिल्में लगाना बंद कर दिया. लेकिन शनिवार को इस टॉकिज से धुआं निकलते लोगों ने देखा तो हैरान रह गए.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा रोड पर पुराना बस स्टैंड मेन रोड पर लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान अन्नपूर्णा थिएटर से आग की लपटें और धुआं दिखाई देने लगा. टॉकिज रिहायशी इलाके में है जिससे लोग इस घटना को देखकर हैरान परेशान हो गए. लोगों ने इसकी सूचना सिनेमा हॉल संचालक को दी.
अन्नपूर्णा थिएटर से आग की लपटें:टॉकिज संचालक मौके पर पहुंचा. संचालक और वहां मौजूद लोगों ने देखा कि टॉकिज के अंदर आग लग गई है. जो काफी तेजी से फैल रही थी. फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन कर आग लगने के बारे में बताया गया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती वहां रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर खाक: सिनेमा हॉल में आग लगने की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन इस दौरान थियेटर के अंदर रखा काफी सारा प्लास्टिक का सामान जल गया. बताया जा रहा है कि लगभग लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो चुका था.
बंद पड़े अन्नपूर्णा टॉकिज में आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच रही है. 2 महीने से टॉकिज बंद था, लेकिन इसमें प्लास्टिक सामानों की सेल लगाई जाती थी. आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन प्लास्टिक गोदाम होने के कारण जांच की जा रही है. शॉर्ट सर्किट की संभावना है. -सौरव सिंह, थाना प्रभारी गौरेला
रक्षाबंधन के त्योहार के बाद से ही बंद था थियेटर: बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल पिछले कई महीनों से बंद था. इसे मिनी बाजार और गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था. इसमें प्लास्टिक सामानों की सेल लगाई जाती थी. प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग फैल गई. लाखों रुपये के प्लास्टिक का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है.