गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में इस समय धान की कटाई कुछ जगहों पर हो गई है तो कही धान कटाई चल रही है. मरवाही में भी धान की कटाई चल रही है. कुछ किसानों ने धान की कटाई कर ली है. कटी हुई फसल खलिहान में पड़ी हुई है. उषाढ़ बीट के गांव में भी किसान दंपती अशोक खरवार और उसकी पत्नी उर्मिला खैरवार ने साल भर खेत में मेहनत की, इसका नतीजा ये हुआ कि अच्छी फसल हुई. फसल की कटाई भी किसान ने कर ली. काटी हुई फसल को खलिहान में रखा गया. दोनों पति पत्नी खलिहान में ही तंबू बनाकर अपने फसल की रखवाली करने लगे.
Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला
Elephant Attack In Marwahi मरवाही वन मंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात खेत में फसल की रखवाली कर रहे दंपति पर भटके हुए जंगली हाथी ने हमला कर दिया. मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत उषाढ़ बीट के गांव में ये घटना हुई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 10, 2023, 12:38 PM IST
|Updated : Nov 10, 2023, 12:52 PM IST
खलिहान में घुसा दंतैल हाथी: इसी दौरान गुरुवार देर रात को लोहरी की ओर से एक दंतैल हाथी दल से भटककर खलिहान पहुंच गया. हाथी जिस समय खलिहान पहुंचा उस समय पति पत्नी खलिहान में अपने तंबू में सो रहे थे. हाथी के उत्पात से उनकी नींद खुली और वे हाथी को खदेड़ने लगे. हाथी से खुद को और फसल को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया.
धनतेरस के दिन किसान परिवार में मातम: हाथी के हमले से किसान अशोक खैरवार की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी उर्मिला को हाथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए मरवाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. जंगली हाथी की मौजूदगी से एक तरफ ग्रामीण दहशत में तो वन विभाग मामले में जल्द मुआवजा प्रकरण बनाकर पीड़ित परिवार को सहायता देने की बात कह रहा है.