घने कोहरे से पेंड्रा में हिल स्टेशन जैसा नजारा, विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
Dense Fog In Pendra गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मौसम का बदला अंदाज देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद घना कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक से दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम का यह बदला मिजाज लोगों को खूब रास आ रहा है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. लेकिन घने कोहरे के चलते विजिबिल्टी सिर्फ 5 मीटर रह गई थी. जिसके चलते सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर भी कोहरे का असर पड़ा है. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कोहरे के कारण यात्री ट्रेनें काफी देरी से चल रही है.
घना कोहरा
पेंड्रा में घना कोहरा: शानदार मौसम के लिए एक अलग पहचान रखने वाला गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो मौसम देखकर ऐसा एहसास होने लगा जैसे कि वह किसी हिल स्टेशन में हो. पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था. कोहरा इतना घना था कि सुबह 10:00 बजे तक विजिबिलिटी महज 5 मीटर ही रह गई थी.
ठंड में स्कूल जाते बच्चे
कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पड़ी धीमी: कोहरे की वजह से सड़कों में गाड़ियां चलाना मुश्किल हो रहा था. गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिन में भी वाहन चालक गाड़ी की लाइट चलाकर गाड़ी चला रहे हैं. घने कोहरे की वजह से सूर्य की रोशनी भी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है. चौक चौराहों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रेनें कई घंटे चल रही लेट: कोहरे का असर कटनी से बिलासपुर जाने वाले रेल मार्ग पर भी साफ देखने को मिला. यहां पर चलने वाली यात्री ट्रेनें भी अपने समय से काफी देरी से चल रही है जिसके चलते इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्री परेशान है. बिलासपुर की और जाने वाली संपर्क क्रांति 12824, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चल कर दुर्ग को जाने वाली 12824,उत्कल एक्सप्रेस 18478 अपने निर्धारित समय से 13 घंटे देरी से चल रही है. कई और ट्रेनों भी कोहरे के कारण प्रभावित हुई है.