गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. शनिवार सुबह तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसकी चपेट में दो घर भी आ गए. दोनों घर वालों को काफी नुकसान हुआ है.
तेज रफ्तार ट्रेलर पलटने से बड़ा नुकसान: पेंड्रा रतनपुर मार्ग की घटना है. कोयले से भरा ट्रेलर अमरपुर गांव के मुख्यमार्ग में सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुसते हुए पलट गया. हादसे में दोनों घरों को नुकसान हुआ है. घर की दीवार गिरने से बाउंड्री के अंदर रखी बाइक और साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घर वालों की मानें तो ट्रेलर काफी स्पीड से आ रहा था. इस वजह से ड्राइवर उस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और वह पलट गया. ट्रेलर अगर पलटने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ता तो घर के बगल में सो रहे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता. पीड़ितों ने बताया कि ड्राइवर और हेल्पर दोनों नशे में धुत थे.
बच्चे और हम सामने वाले कमरे में ही सोये थे. बाल बाल बचे, नहीं तो पूरा परिवार खत्म हो जाता. हमारा लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है- सावित्री साहू, पीड़ित