गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर संभाग में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों में एक है मरवाही विधानसभा सीट. जो कि एक हाई प्रोफाइल सीट है. दरअसल, इस सीट से पूर्व सीएम अजीत जोगी विधायक थे. साल 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद जेसीसीजे ने इस सीट से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया था. 2020 में हुए उपचुनाव में मरवाही विधानसभा से कांग्रेस के के. के धुव्र ने जीत हासिल की. केके ध्रुव ने भाजपा के गंभीर सिंह को 38 हजार 132 वोटों से हराया था. इस हार को भाजपा भूली नहीं. इस बार बीजेपी ने इसका तोड़ निकाला है. इस बार इस सीट से बीजेपी ने प्रणव कुमार मरपच्ची को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि कांग्रेस ने के के ध्रुव को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है.
मरवाही विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण:ये सीट अनुसूचित जनजातिवर्ग के लिए आरक्षित है. यहां अनुसूचित जनजाति के लोग 57.09 फीसद हैं. अनुसूचित जाति के 6.18 फीसद लोग रहते हैं. वहीं, ओबीसी वर्ग की संख्या यहां 15 फीसद है. साथ ही इस क्षेत्र में सामान्य वर्ग की आबादी 21.73 फीसद है. यहां अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग अधिक होने से इस जाति का दबदबा अधिक है. यही कारण है कि भाजपा ने यहां से प्रणव कुमार मरपच्ची को उम्मीदवार घोषित किया है. प्रणव फिलहाल भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं.
जानिए कौन हैं प्रणव कुमार मरपच्ची:भाजपा ने मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची को मरवाही विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. प्रणव कुमार मरपच्ची वर्तमान में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं. मरपच्ची दूसरी बार ग्राम पंचायत धरहर के सरपंच भी चुने गए हैं. ये मरवाही के ग्राम पंचायत धरहर के निवासी हैं. प्रणव कुमार भूतपूर्व सैनिक हैं. साल 1997 से 2014 तक उन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है.
जानिए कौन है मरवाही में वर्तमान विधायक:मरवाही के विधायक केके ध्रुव के पिता का नाम कृष्ण कुमार ध्रुव है. कोरबा में इनका जन्म हुई. डॉ ध्रुव को जनसेवा की इच्छा राजनीति में लेकर आई. पहली बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू जिला कोरबा में ये पदस्थ हुए. साल 1998 से फरवरी 2001 तक यहीं काम किया. इसके बाद मरवाही में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साल 2004 से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर काम करते रहे. जब नौकरी छोड़ राजनीति करने का फैसला लिया तो कांग्रेस ने इन्हें टिकट दिया. फिलहाल ये मरवाही से विधायक हैं.