गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान में मात्र हफ्ते भर का समय रह गया है. जिसके चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस बेहद सक्त रुख अपनाए हुए है. इसी क्रम में मरवाही विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची के प्रचार सामग्री से लदे स्कार्पियो वाहन को मरवाही तहसीलदार ने जब्त किया है. पुलिस ने वाहन समेत प्रचार सामग्री जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है.
Gaurela Pendra Marwahi भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची की प्रचार सामग्री जब्त, इस वजह से हुई कार्रवाई
BJP Candidate Pranab Marpacchi मरवाही विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची के प्रचार सामग्री सहित वाहन को मरवाही तहसीलदार ने जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई बिना अनुमति लिए वाहन को चुनाव प्रचार कार्य में लगाने के चलते की गई है.CG Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 31, 2023, 9:50 PM IST
बीजेपी प्रत्याशी के इलेक्शन कैंपने में क्या पड़ेगा फर्क : निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद राजनीतिक पार्टियां बिना अनुमति के वाहनों को बेखौफ प्रचार सामग्री के परिवहन और प्रचार में लगा रही है. आज पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक कार कोटमी से गुल्लीडांड की ओर आ रही है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का प्रचार सामान एवं झंडा बैनर रखा है. सूचना पर एफएसटी टीम और मरवाही तहसीलदार ने कार को रोका. तहसीलदार रवि भोजवानी ने दानीकुंडी के पास वाहन को रोककर पड़ताल की. तो वाहन में कैंपेन मैटेरियल रखा गया था. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
बिना अनुमति के चुनाव प्रचार अभियान सामग्री के वितरण कार्य में अपनी गाड़ी लगाने पर तहसीलदार रवि भोजवानी ने कार्रवाई की. इस सीट पर 17 नवंबर को मतदान होना है.