छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में मॉक पोल के दौरान मशीन में आई खराबी, मतदान दल ने बदली ईवीएम, मतदान शुरू - गौरेला पेंड्रा मरवाही

cg election 2023 पेंड्रा में मतदान शुरु होने से पहले मॉक पोल किया गया. मॉक पोल के दौरान मशीनों से वोटिंग के बाद निकलने वाली पर्ची नहीं निकली. अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत ईवीएम को बदला गया, जिसके बाद मतदान शुरु हुआ. Voting process started

Voting started after EVMs were replaced
मॉक पोल टेस्टिंग में मशीन फेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 9:30 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में मतदान से पहले मतदान दल के कर्मचारियों ने मॉक पोल कर मशीनों की जांच की. मॉक पोल के दौरान बूथ नंबर 2 पर ईवीएम मशीन में खराबी पकड़ी गई. मशीन के खराब होने की सूचना तुरंत चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी गई. आयोग के अधिकारियों ने मतदान दल को कहा कि वो रिजर्व EVM लगाकर मॉक पोल करें. मतदान दल के मुताबिक मॉक पोल के दौरान मशीन से पर्ची नहीं निकल रही थी. मशीन बदलने के बाद मॉक पोल किया गया फिर वोटिंग शुरु हुई.

EVM को बदला गया:भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो चुका है. मतदान केंद्रों पर लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ वोट डालने के लिए जुट गई है. मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी पर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. पेंड्रा के 30 नंबर मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले मॉक पोल किया गया. मॉक पोल मेें ईवीएम से वोटिंग के बाद निकलने वाली पर्ची नहीं निकली. इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत रिजर्व ईवीएम से मॉक पोल की टेस्टिंग की गई. जिसके बाद मतदान शुरु हुआ.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान, विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, पाटन में चाचा भतीजे में टक्कर
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का मिनट टू मिनट अपडेट देगा "वोटर टर्नआउट एप"

मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरु:वोटिंग शुरु होने से पहले मॉक पोल करने की प्रक्रिया होती है. मॉक पोल से ये पता चलता है कि जिस ईवीएम के जरिए वोट होने हैं वो सही से काम कर रहा या नहीं. जैसे ही मतदान दल को पता लगता है कि ईवीएम में कोई तकनीकी दिक्कत है उसी वक्त रिजर्व ईवीएम को इंस्टाल कर उससे वोट कराने की प्रक्रिया शुरु की जाती है. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर एक्स्ट्रा ईवीएम मशीन दिए हैं जिससे अगर कोई खराबी आए तो उसे तुरंत बदला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details