छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाइक सवार परिवार को बस ने रौंदा, एक की मौत दो की हालत गंभीर - बस

Bike Riders Crushed By Bus गौरेला पेंड्रा मरवाही में बिलासपुर से मरवाही आ रही बस की चपेट में बाइक सवार आ गया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी और बेटी गंभीर हैं.Gaurela Pendra Marwahi

Bike Riders Crushed By Bus
बाइक सवार परिवार को बस ने रौंदा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2024, 12:47 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में तेज रफ्तार एक बार फिर परिवार पर कहर बनकर टूटा है.यहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया.जिसमें बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं.जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.मां बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं.

कहां हुई घटना ? :घटना पेंड्रा थाना की कोटमी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी के पल के पास की है. जहां विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार धरम पाल वाकरे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ आया. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हो रही स्थित को संभाला.

कौन है मृतक ? :पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर बिलासपुर से मरवाही की ओर जा रही जायसवाल ट्रेवल्स की यात्री बस की चपेट में एक बाइक आ गई.जिसमें बाइक सवार धरम पाल वाकरे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक में सवार मृतक की पत्नी मीनाबाई और बेटी हिना गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक सवार परिवार कोटमी के पथर्रा गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के बाद वापस अपने गांव मझगवां जाने के लिए निकला था. तभी सोन नदी के पास यात्री बस की चपेट में बाइक आ गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीतने का बीजेपी ने बनाया फुल प्रूफ प्लान
बालोद में युवक ने किया मां और अपने बेटे का कत्ल, जानिए क्या थी वजह
महासमुंद में मिड डे मील योजना खस्ताहाल, पांच माह से नहीं मिला वेतन, काम छोड़ हड़ताल पर रसोइया संघ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details