गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में तेज रफ्तार एक बार फिर परिवार पर कहर बनकर टूटा है.यहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया.जिसमें बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं.जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.मां बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं.
कहां हुई घटना ? :घटना पेंड्रा थाना की कोटमी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी के पल के पास की है. जहां विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार धरम पाल वाकरे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ आया. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर हो रही स्थित को संभाला.