छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का मिशन छत्तीसगढ़, पेंड्रा में बघेल सरकार पर महादेव एप कांड को लेकर किया अटैक, 6 नवंबर को जशपुर में करेंगे प्रचार - चुनाव प्रचार

JP Nadda attacks Congress पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनाव प्रचार हो रहा है. इस बीच बेजेपी के स्टार प्रचारक जेपी नड्डा रविवार को पेंड्रा पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि, " जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार होगा." इसके साथ ही जेपी नड्डा 6 नवंबर को जशपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

National President JP Nadda
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 8:59 PM IST

पेंड्रा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बघेल सरकार पर महादेव एप घोटाले को लेकर प्रहार किया.जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस ने महादेव तक को नहीं छोड़ा. बता दें कि 6 नवंबर को जेपी नड्डा जशपुर और रायगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे.

जहां कांग्रेस रहेगी वहां भ्रष्टाचार होगा:दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को जिले के पेंड्रा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां हाई स्कूल मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिलीप सिंह जूदेव ने जहां कमल खिलाया था, उस गौरेला की धरती पर आया हूं. जहां कांग्रेस की सरकार रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बनाया और हम ही छत्तीसगढ़ को सजाएंगे. महतारी वंदन योजना के तहत साल का 12 हजार रुपया दिया जायेगा. नौजवानों को 1 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी."

बघेल राज में छत्तीसगढ़ में घोटाला हुआ:जेपी नड्डा ने सभा के दौरान कहा कि, "भूपेश बघेल ने 12 लाख मकान रोक दिए. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 18 लाख पक्के घर बनाए जांएगे. हमने संकल्प लिया है कि कोई भी बिना नल के नहीं रहेगा. भूमीहीन लोगों को 10000 राशि दी जाएगी. 500 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. मोदी जी घोषणा कर गए हैं. आने वाले समय में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार है, मोदी जी के राज में आदिवासी योजनाओं के लिए बजट बढ़ा दिया गया है, जिसमें मरवाही जिले के लिए 30 करोड़ रुपए मोदी जी ने भेजा है. अगर बघेल सरकार को लेकर आए तो लूट की गारंटी भी पक्की है. बघेल राज में शराब, चावल, कोयला, गौठान, गोबर, टीचर के ट्रांसफर घोटाला के साथ ही महादेव सट्टा ऐप घोटाला हुआ है. मोदी जी के विकास की गारंटी पक्की है."

जशपुर और रायगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 6 नवंबर को जशपुर जिले के पत्थलगांव ओर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधान सभा में रोड शो और आम सभा में शामिल होंगे. इस दौरान नड्डा इन क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनायेंगे. साथ ही बीजेपी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा सोमवार को 11 बजे पत्थलगांव में आमसभा के बाद पत्थलगांव से लैलूंगा तक रोड शो में शामिल होंगे. वहीं से 12 बजे रायगढ़ जिले के बाकारुमा गांव में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 बजे राजपुर में स्वागत सभा के बाद 2 बजे से 3 बजे तक लैलूंगा में रोड शो में शामिल होंगे. फिर 3:30 बजे छाल में आयोजित आम सभा को सम्बोधित करेंगे.

Yogi Adityanath सुकमा में कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर निर्माण से रामराज्य की शुरुआत का किया दावा, राजनांदगांव में योगी ने किया रोड शो
Congress Manifesto छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, गैस सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी देगी सरकार, बीजेपी ने इसे बताया भूपेश और अकबर ढेबर का मैनिफेस्टो
कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सीएम भूपेश बघेल पर अटैक, भूपेश जी का रिमोट दुबई से चलता है

बता दें कि चुनाव से पहले लगातार बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी जन घोषणा को लेकर जनते के बीच जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी स्टार प्रचारक जेपी नड्डा पेंड्रा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जेपी नड्डा के बयानों पर अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details