Amit Jogi Targets BJP And Congress: जेसीसीजे के कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी ने किया चुनावी शंखनाद, भाजपा कांग्रेस को लेकर कही ये बात - भाजपा कांग्रेस
Amit Jogi Targets BJP And Congress बिलासपुर में अमित जोगी ने जेसीसीजे के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने चुनावी घोषणापत्र का ऐलान किया. दस कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए 4000 प्रति क्विंटल धान खरीदी के साथ, मुफ्त बिजली, 2 बीएचके जोगी निवास और शराब बंदी सहित 10 वादे किए. इसके साथ ही अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना भी साधा.
बिलासपुर: गौरेला के मिशन ग्राउंड में शनिवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने चुनावी शंखनाद करते अपने घोषणापत्र का ऐलान किया. अपने पिता को याद करते हुए अमित जोगी ने जनता से प्यार और आशीर्वाद मांगा. अमित जोगी ने कहा कि, "मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं. यहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है." इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक रेणु जोगी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना:अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्षल करने वाली पार्टी बताया. अमित जोगी ने कहा कि, "दोनों पार्टियों के फैसले दिल्ली में तय होते हैं. यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे."
10 कदम गरीबी खत्म का दिया नारा:अमित जोगी ने '10 कदम गरीबी खत्म' का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही. जोगी पार्टी के घोषणा पत्र में 10 वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए हैं.
ये रहे जोगी कांग्रेस के 10 वादे
4000 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी.
खेती के लिए 10 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि और किसानों को मुफ्त बिजली.
दिव्यांगों विधवाओं एवं बेरोजगारों को 3000 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4500 रुपए पेंशन.
15 वर्ष से ज्यादा सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को पट्टा और प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर जोगी निवास के नाम पर 2BHK जोगी आवास.
सभी सरकारी गैर सरकारी एवं निजी संस्थाओं के साथ ठेका श्रमिक प्रदाताओं में 95% नौकरियां छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को देने की बाध्यता.
8 वर्ष या उससे अधिक समय से सेवा दे रहे दैनिक वेतन भोगी या अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण.
मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी.
बेटी पैदा होने पर बेटी के नाम पर 18 वर्ष के लिए 1 लाख फिक्स डिपॉजिट.
सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को स्वयं का व्यापार और उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए अनुदान.
पसान को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल करने की घोषणा.
क्षेत्रीय पार्टियों से साथ मिलकर 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव:अमित जोगी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सामंजस्य बिठाकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही. अमित जोगी ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता 90 विधानसभा में मौजूद हैं. इसका फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा.