पेंड्रा:बचरवार गांव में शनिवार की देर रात एक भालू खाने के तलाश में गांव में पहुंच गया. भालू ने जैसे ही गांव में एंट्री की गांव के कुत्तों ने भालू को दौड़ाना शुरु कर दिया. कुत्तों के डर से भालू कभी गांव के भीतर भागता तो कभी किसी ग्रामीण के आंगन में घुस जाता. घंटों तक भालू कुत्तों से बचने के लिए गांव में भाग दौड़ करता रहा. इसी दौरान घरों में सो रहे लोगों की नींद खुल गई. गांव वालों ने घरों की छत से नीचे झांका तो देखा कि भालू को कुत्ते घेर रहे हैं.
पेंड्रा में आधी रात को भालू ने की गांव में एंट्री - आधी रात को भालू
पेंड्रा में खाने में तलाश में जंगल से भटका भालू गांव में घुस आया. रात के वक्त भालू को देखते ही कुत्तों ने उसे घेर लिया. भालू कभी गांव की गलियों में भागा तो कभी ग्रामीण के आंगन में जा घुसा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 7, 2024, 6:00 PM IST
गांववालों ने बनाया भालू का वीडियो:घरों की छतों पर चढ़े लोगों ने पहले तो भालू का वीडिया बनाया फिर उसे तेजी से वायरल कर दिया. करीब दो घंटे तक भालू का गांव की गलियों में घूमता रहा. भालू को जब कुछ खाने को नहीं मिला तो वो वापस जंगल की ओर लौट गया. गांव वालों का कहना है कि पहले गर्मी के दिनों में भालू अक्सर खाने और पानी की तलाश में आते थे. ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार सर्दी के मौसम में भालू जंगल से निकलकर गांव की ओर आया है.
घंटे भर भालू गांव की गलियों में घूमा: भालू के आने की खबर मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया. जिन लोगों के आंगन खुले थे वो तुरंत घरों और के खिड़की दरवाजे बंद करने लगे. गांव वालों का कहना था कि अगर कुत्तों के भौंकने की आवाजें नहीं आती तो उनका भालू के आने की खबर भी नहीं मिलती. पेड्रा और मरवाही में लगातार खत्म होते जा रहे जंगलों के चलते जंगली जानवर आए दिन रिहायशी इलाकों की ओर चले आते हैं.