गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर फिर एक युवक हादसे का शिकार हुआ है. हादसा इतना दर्दनाक था हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा बारूका के पास हुआ है. बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चालक रायपुर से अमलीपदर जा रहा था. मृतक का नाम अनुपम श्रीवास्तव बताया जा रहा है. वह जबलपुर का रहने वाला है. घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोरबा: बारातियों से भरी ऑटो पलटने से 3 की मौत, 13 घायल
जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर अमलीपदर जा रहा था. इसी बीच बारुका और मोहरा पुल के बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी सिटी कोतवली पुलिस ने दी. पुलिस ने घटनस्थला पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.