छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SAWAN 2019: यहां है विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग, हर दिन बढ़ता है आकार

भूतेश्वर महादेव शिवलिंग में सोमवार को भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग का आकार और ऊंचाई दिनों-दिन बढ़ती जा रहा है.

भूतेश्वर महादेव शिवलिंग

By

Published : Jul 23, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:07 PM IST

गरियाबंदः सावन के पहले सोमवार को पूरा शहर शिव भक्ति में रंगा नजर आया. शहर के भूतेश्वर महादेव शिवलिंग में भक्तों और कांवरियों की भीड़ लगी रही. दूर-दूर से नंगे पांव बोल बम के नारों के साथ पहुंचे भक्तों ने पारंपरिक तरीकों से शिव आराधना की. भक्त यहां अपने क्षेत्र की नदियों से लाया गया जल चढ़ाकर मनोकामना मांगते नजर आए.

भूतेश्वर महादेव

शिव भक्तों के लिए सावन खासा महत्व रखता है. सोमवार भगवान शिव की भक्ति के लिए श्रेष्ठ माना जाता है और यही कारण है कि भूतेश्वर महादेव शिवलिंग में सोमवार को भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग का आकार और ऊंचाई दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है भूतेश्वर महादेव
वर्तमान में ये 72 फीट ऊंचा और 220 फीट चौड़ा है. यहां के लोग बताते हैं कि ये शिवलिंग विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है. सुबह से शाम तक लगभग 5000 से ज्यादा लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे. भक्तों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से इस शिवलिंग के बारे में जानकारी मिली है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details