छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: ऐप से रखी जाएगी निर्माण कार्यों पर नजर

जिले में शासकीय निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप लांच किया गया है. शासकीय निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ऐप के जरिए अधिकारी ले सकेंगे.

Work monitoring system app
वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम एप

By

Published : Apr 1, 2021, 2:48 PM IST

गरियाबंद: जिले में शासकीय निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप लांच किया गया है. कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा और डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर ने ऐप लांच किया. शासकीय निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ऐप के जरिए अधिकारी ले सकेंगे.

अधिकारियों को अपने विभागीय निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी इस ऐप में फीड करनी होगी. अधिकारियों को अपनी फील्ड विजिट की रियल टाइम फोटो भी इस ऐप में अपलोड करनी होगी. जिससे उसकी मॉनिटरिंग और स्थिति का पता लग सकेगा.

ऐप से लगेगी भ्रष्टाचार पर रोक !

ऐप के आने के बाद फील्ड पर काम बेहतर होगा और पूरा काम उच्चाधिकारियों की निगरानी में रहेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गुणवत्ता बढ़ेगी. ठेकेदारों की बहानेबाजी भी बंद होगी और कार्य समय पर पूरे होंगे.

छत्तीसगढ़ में घर खरीदना अब आसान: 'मोबाइल एप सीजीएचबी' का शुभारंभ

इंटरनेट समस्या बनेगा रोड़ा !

हालांकि इस ऐप को लेकर इंटरनेट की समस्या भी सामने आएगी. क्योंकि जिले के कई गांव इंटरनेट कवरेज की सेवा नहीं है. ऐसे में मौके पर ऐप में जानकारी फीड करना और मॉनिटरिंग करने में दिक्कत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details