गरियाबंद: जिले के उरमाल देसी शराब दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. उरमाल गांव की महिलाओं ने शराब दुकान बंद करवाने के लिए जमकर उत्पात मचाया है. नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के बंद दरवाजे पर लाठी डंडे भी चलाए. तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग और मैनपुर की सीमा पर स्थित उरमाल गांव की महिलाओं और बच्चों ने सरकारी शराब दुकान में लाठी-डंडे से धावा बोला है. महिलाओं ने शराबबंदी की मांग लेकर जमकर तोड़फोड़ किया. पुरुषों के साथ सैंकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पाद मचाया.