छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर किया तोड़फोड़, की ये मांग - गरियाबंद न्यूज अपडेट

देवभोग और मैनपुर की सीमा पर स्थित उरमाल गांव की और महिलाओं बच्चों ने सरकारी शराब दुकान में लाठी-डंडे से धावा बोल दिया. महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर जमकर तोड़फोड़ मचाया है.

शराब दुकान पर लाठी- डंडे चलाती महिलाएं

By

Published : Sep 20, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 11:01 AM IST

गरियाबंद: जिले के उरमाल देसी शराब दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. उरमाल गांव की महिलाओं ने शराब दुकान बंद करवाने के लिए जमकर उत्पात मचाया है. नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के बंद दरवाजे पर लाठी डंडे भी चलाए. तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

शराब दुकान के बाहर किया तोड़फोड़

मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग और मैनपुर की सीमा पर स्थित उरमाल गांव की महिलाओं और बच्चों ने सरकारी शराब दुकान में लाठी-डंडे से धावा बोला है. महिलाओं ने शराबबंदी की मांग लेकर जमकर तोड़फोड़ किया. पुरुषों के साथ सैंकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पाद मचाया.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

महिलाओं की भीड़ को आते देखकर शराब दुकान के कर्मचारियों ने पहले ही दुकान के दरवाजे बंद कर लिए थे, जिससे कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही देवभोग पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल विभाग के अधिकारी दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details