गरियाबंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में पुलिस विभाग की सहयोगी महिलाओं को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाक्षेत्र की पुलिस सहयोगी महिलाओं को सम्मान करने की योजना को पुलिस ने संगिनी सम्मान का नाम दिया है.
पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि यह परंपरा आगे जारी रहेगी. पुलिस का आम नागरिकों से मधुर संबंध और अपराध नियंत्रण के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा. सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम मालगांव की महिला फूलबासन बाई यादव, जिन्होंने पिछले 10 साल से मालगांव में नशा मुक्ति के लिए महिला कमांडो के अध्यक्ष पद पर रहकर नशा मुक्ति के लिए गांव में कच्चा महुआ शराब निर्माण को रोकने के लिए अहम भूमिका निभाई. इसे देखते हुए गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने फूलबासन यादव को पुलिस संगिनी सम्मान से सम्मानित किया.
पढ़ें : बिलासपुर: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस बधाई
अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित
इस सुनहरे पल में जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गरियाबंद संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गरियाबंद टीआर कंवर और थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक विकास बघेल के साथ ही पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
किन किन महिलाओं का हुआ सम्मान