छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'पुलिस संगिनी सम्मान' के तहत महिलाओं का सम्मान, नशा मुक्त गांव की ओर बढ़ाए थे कदम - gariaband sangani samman

गरियाबंद में पुलिस संगिनी सम्मान के तहत महिलाओं को सम्मान किया गया. महिलाओं ने गांव को नशा मुक्त करने के लिए गांव में कच्ची महुआ शराब निर्माण पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाई.

Police Sangini Samman
महिलाओ का सम्मान

By

Published : Aug 15, 2020, 4:10 PM IST

गरियाबंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में पुलिस विभाग की सहयोगी महिलाओं को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थानाक्षेत्र की पुलिस सहयोगी महिलाओं को सम्मान करने की योजना को पुलिस ने संगिनी सम्मान का नाम दिया है.

महिलाओ का सम्मान

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि यह परंपरा आगे जारी रहेगी. पुलिस का आम नागरिकों से मधुर संबंध और अपराध नियंत्रण के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा. सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम मालगांव की महिला फूलबासन बाई यादव, जिन्होंने पिछले 10 साल से मालगांव में नशा मुक्ति के लिए महिला कमांडो के अध्यक्ष पद पर रहकर नशा मुक्ति के लिए गांव में कच्चा महुआ शराब निर्माण को रोकने के लिए अहम भूमिका निभाई. इसे देखते हुए गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने फूलबासन यादव को पुलिस संगिनी सम्मान से सम्मानित किया.

पढ़ें : बिलासपुर: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस बधाई

अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित
इस सुनहरे पल में जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गरियाबंद संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गरियाबंद टीआर कंवर और थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक विकास बघेल के साथ ही पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

किन किन महिलाओं का हुआ सम्मान

यशोदा सूर्यवंशी, ग्राम गरगट्टी परसूली

फूलबासन यादव, ग्राम मालगांव

राजेश्वरी कांशी, ग्राम, सढ़ौली

लीलावती साहू, ग्राम हरदी

कमला देवांगन, वार्ड नंबर 01

इन सभी महिलाओं को गरियाबंद पुलिस अधीक्षक की तरफ से श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details