छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: पुरानी रंजिश में युवक ने तीर-कमान से की महिला की हत्या - गरियांबद लेटेस्ट क्राइम न्यूज़

गरियांबद के छुरा में आपसी रंजिश के चलते एक शख्स ने महिला की हत्या कर दी. महिला की हत्या तीर कमान से की गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है.

Woman murdered in Gariaband
तीर कमान से महिला की हत्या

By

Published : Jul 31, 2020, 10:20 PM IST

गरियाबंद:जिले के छुरा में एक महिला की तीर-कमान से हत्या करने का केस सामने आया है. घटना बीते गुरुवार शाम की है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से महिला की हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक महिला कुम्हारपारा की रहने वाली थी. महिला का नाम अमृत बाई नेताम था. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे धनेश नेताम के साथ रोजाना की तरह खेत से आ रही थी. इसी दौरान पुरानी रंजिश की बात को लेकर उसका ईश्वर कुमार के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आगबबूला युवक ने महिला की हत्या कर दी.

तीर-कमान से हत्या

मृतक अमृत बाई नेताम के पति लखन नेताम का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या ईश्वर कुमार ने तीर-कमान से मार कर की है.

आरोपी की तलाश जारी

छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत के अनुसार आरोपी ईश्वर कुमार, घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी करने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है. महिला के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पति ने की पत्नी से टंगिया से मारकर हत्या

वहीं, दूसरी ओर गरियांबद जिले के ही ग्राम कुरुसकेरा में ही पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला का पति नुमन अपनी पत्नी प्रेमिला की चरित्र पर संदेह करता था और इसके अलावा उनके बेटे के बेरोजगार होने के कारण दोनों के बीच विवाद होता था. इन्हीं कारणों से बीती रात विवाद धीर-धीरे इतना बढ़ गया कि नुमन अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाया और गुस्से में आकर उसने पत्नी प्रेमिला पर टंगिया से वार कर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details