गरियाबंद:देवभोग की एक महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला देवभोग शहर के थाने के कॉपरेटिव बैंक के पास की रहने वाली थी. महिला का अंतिम संस्कार सोमवार को प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा. महिला के परिजनों की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है. गरियाबंद जिला भी इससे अछूता नहीं है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार की शाम को देवभोग की रहने वाली एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन महिला को लेकर आस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को वापस देने से पहले जब महिला का कोरोना जांच किया गया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इलाके में कोरोना से ये दूसरी मौत है. इससे पहले इसी इलाके की एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मराजों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.