छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - देवभोग में कोरोना से महिला की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़े है. रविवार को गरियाबंद में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

death from corona
कोरोना से मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 2:25 PM IST

गरियाबंद:देवभोग की एक महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मृत महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला देवभोग शहर के थाने के कॉपरेटिव बैंक के पास की रहने वाली थी. महिला का अंतिम संस्कार सोमवार को प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा. महिला के परिजनों की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है. गरियाबंद जिला भी इससे अछूता नहीं है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार की शाम को देवभोग की रहने वाली एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन महिला को लेकर आस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को वापस देने से पहले जब महिला का कोरोना जांच किया गया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इलाके में कोरोना से ये दूसरी मौत है. इससे पहले इसी इलाके की एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मराजों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 हजार 961 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 130 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54 लाख 87 हजार 581 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43 लाख 03 हजार 044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10 लाख 03 हजार 299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हजार 882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश 6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश 3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032

ABOUT THE AUTHOR

...view details