गरियाबंद: विजयादशमी पर एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के साथ सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हथियारों की पूजा की. इस दौरान पिस्टल से लेकर हैंड ग्रेनेड के साथ सभी हथियारों की पूजा की गई. मां दुर्गा के हवन पूजन के बाद अस्त्रों की पूजा की गई.
गरियाबंद: विजयादशमी पर रक्षित निरीक्षक कार्यालय में हुई हथियारों की पूजा - निरीक्षक कार्यालय में हथियारों की पूजा
विजयादशमी के मौके पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की गई. मौके पर जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
विजयादशमी पर रक्षित निरीक्षक कार्यालय में हथियारों की पूजा की गई. जहां 30 से ज्यादा हथियारों की पूजा की गई. प्रमुख रूप से पिस्टल, इंसास, एसएलआर, एलएमजी, एके-47, तलवार, ग्रेनेड, लांचर समेत बहुत से हथियार रखे गए थे. इन हथियारों के साथ मां दुर्गा की भी पूजा की गई. मौके पर एसपी एमआर आहिरे, एएसपी सुखनंदन राठौर के साथ आरआई उमेश राय, डीएसपी टीआर कंवर, एसडीओपी संजय ध्रुव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. विजयादशमी के दिन पुलिस विभाग अस्त्र-शस्त्र की पूजा करता है.