छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम - polling stations

प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन ने मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया है. पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरित की जा चुकी है.

Voting preparation complete
मतदान की तैयारी

By

Published : Dec 20, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 9:04 PM IST

गरियाबंद: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चंद घंटे बाद जिले के 30508 मतदाता 4 निकायों के 60 वार्ड के 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
मतदान को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. वोटिंग कराने के लिए 270 कर्मचारी मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं. नगर सरकार चुनने को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.

मतदान की तैयारी

प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन इस वक्त मतदान दल को मतदान केंद्रों तक रवाना करने में लगा हुआ है. पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरित की जा चुकी है.

अतिरिक्त मतदान दल रिजर्व
गरियाबंद और नगर पंचायत राजिम फिंगेश्वर और छुरा में 15-15 वार्डों के लिए 68-68 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल 270 कर्मचारियों को मतदान केंद्र भेजा जा चुका है, इसके अलावा एक-एक अतिरिक्त मतदान दल भी रिजर्व में रखा गया है. सभी मतदान केंद्र के शहरों में होने के बावजूद नियमानुसार बसों में मतदान दल को रवाना किया गया. इसके पहले मतदान दल को मत पेटी मतपत्र और कई जरूरी दस्तावेज सौंपे गए.

शनिवार की सुबह पोलिंग पार्टी सभी वार्डों में बनाए गए मतदान केंद्रों में वोटिंग कराएंगे. लंबे समय बाद शहरों में बटन की बजाय लोग ठप्पा लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसे लेकर मतदाता भी खासे उत्साहित हैं.
वहीं प्रशासन ने सभी नगरीय निकायों में चाक चौबंद व्यवस्था का दावा किया है.

  • जिले में कुल 30 हजार 508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 14 हजार 783 पुरूष और 15 हजार 725 महिला मतदाता हैं.
  • गरियाबंद नगर पालिका परिषद् के लिए कलेक्टर श्याम धावड़े रिटर्निंग अधिकारी होंगे.
  • नगर पंचायत छुरा के लिए अपर कलेक्टर के.के. बेहार, नगर पंचायत फिंगेश्वर के लिए तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा और नगर पंचायत राजिम के लिए अनुविभागीय अधिकारी जी.डी. वाहिले रिटर्निंग ऑफिसर होंगे.
  • चारों निकायों में 15-15 मतदान केन्द्र पक्के भवन में बनाए गए हैं.
  • निर्वाचन के लिए रिजर्व सहित 4-4 सेक्टर अधिकारी, 68-68 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी- 1,2 और 3 की ड्यूटी लगाई गई है.
  • हर निकाय में 2-2 निर्वाचन व्यय समपरीक्षक, 2-2 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और 1-1 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
  • गरियाबंद में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल गांधी मैदान पर मौजूद मंगल भवन में बनाया गया है.
  • नगर पंचायत छुरा में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल सांस्कृतिक भवन छुरा में बनाया गया है.
  • नगर पंचायत फिंगेश्वर में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल जनपद पंचायत फिंगेश्वर में बनाया गया है.
  • नगर पंचायत राजिम में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम में बनाया गया है.
Last Updated : Dec 20, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details