गरियाबंद: जिले में 18 अप्रैल को मतदान होने हैं, निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान से 48 घंटे पहले यानि आज शाम 5 बजे से जिले में चुनावी प्रचार बंद हो जाएगा. गरियाबंद जिला, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और जिले की दोनों विधानसभा महासमुंद लोकसभा में शामिल हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होना तय है.
गरियाबंद: यहां मतदाताओं ने अब तक नहीं देखा अपने उम्मीदवारों का चेहरा - bjp chunni lal sahu
यहां के लोगों ने नहीं देखे हैं अपने प्रत्याशीयों को. चुनाव प्रचार-प्रसार की बात की जाए तो मतदाताओं के मुताबिक दोनों ही पार्टियों ने इसमें कोई जोर नहीं दिखाया.
चुनाव प्रचार-प्रसार की बात की जाए तो मतदाताओं के मुताबिक दोनों ही पार्टियों ने इसमें कोई जोर नहीं दिखाया. भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ग्रामीण मतदाताओं के बीच ठीक से पहुंचने में नाकामयाब रही.
दुख की बात तो यह है कि बहुत से गांवों में तो लोगों ने प्रत्याशियों का चेहरा ही नहीं देखा है. यह हाल दोनों प्रमुख दलों का है, मतदाताओं का कहना कि कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे धनेंद्र साहू या फिर भाजपा से चुनाव लड़ रहे चुन्नीलाल साहू के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते. इसलिए जिले के ज्यादातर मतदाता पार्टी को देखकर वोट करने का दावा कर रहे है.